मोटे अनाज ने दिलाई डिंडोरी की लाहरी बाई को प्रसिद्धि, मोदी ने बताया प्रेरक
भोपाल। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले की आदिवासी महिला लाहरी बाई के मोटे अनाज के प्रति समर्पण की कहानी को दूसरों के लिए प्रेरणादायी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। श्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि लाहरी बाई ने मोटे अनाज के प्रति उल्लेखनीय उत्साह प्रदर्शित किया है।
Proud of Lahari Bai, who has shown remarkable enthusiasm towards Shree Ann. Her efforts will motivate many others. https://t.co/rvsTuMySN2
— Narendra Modi (@narendramodi) February 9, 2023
उनका ये समर्पण दूसरों के लिए प्रेरक है। इसी ट्वीट का संदर्भ देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि लाहरी बाई मोटे अनाजों 'श्री अन्न' के संरक्षण हेतु जो अभूतपूर्व कार्य कर रही हैं, इससे मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में 'श्री अन्न' को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के प्रयासों को सफलता मिल रही है।
दरअसल डिंडोरी जिले के सिलपदी गांव की लाहरी बाई को लेकर मीडिया में खबरें आईं थीं। बैगा जाति की 27 साल की लाहरी बाई को अन्न का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है। लाहरी बाई ने अपने छोटे से दो कमरों के घर को मोटे अनाज के बीज भंडार के तौर पर विकसित कर दिया है।
ये बीज उन्होंने स्वयं ये मोटे अनाज उगा कर संरक्षित किए। इस प्रकार उन्होंने विलुप्त हो रहे 16 प्रकार के मोटे अनाजों को अपने प्रयासों से फिर से जीवन दे दिया है। उनके पास लगभग 30 प्रकार के मोटे अनाज के बीज उपलब्ध हैं। लाहरी बाई फिलहाल अपने आसपास के 54 गांवों के किसानों को नि:शुल्क ये बीज उपलब्ध करा रही हैं।
ये भी पढ़ें : कर्नाटक विधानसभा चुनाव सावरकर बनाम टीपू होगा : नलिन कुमार कतील
