फिल्म 'सेल्फी' का गाना 'Kudiye Ni Teri' रिलीज, अक्षय कुमार-मृणाल ठाकुर की केमिस्ट्री पर फिदा हुए फैंस

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की फिल्म 'सेल्फी' का गाना 'कुड़िए नी तेरी' रिलीज हो गया है। द प्रोफेसी और ज़हराह खान ने 'कुड़िए नी तेरी' गाने को मधुर स्वर दिए हैं। गाने में दोनों स्टार्स की  केमिस्ट्री फैंस का ध्यान खींच रही है। 

स्टार स्टूडियो धर्मा प्रोडक्शंस, पृथ्वीराज प्रोडक्शंस, मैजिक फ्रेम्स और केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से 'सेल्फी' फिल्म को बनाया गया है।

राज मेहता द्वारा निर्देशित ‘सेल्फी’ 24 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा इमरान हाशमी, नुसरत भरुचा और डायना पेंटी प्रमुख भूमिका में हैं। 

ये भी पढ़ें :  'अंधेरे से बाहर निकलकर सूर्य फिर चमकता है', Pathaan की सफलता से खुश ShahRukh Khan ने फैंस को कहा शुक्रिया

 

 

संबंधित समाचार