सुलतानपुर: AAP ने प्रदर्शन कर सीएम से मांगा न्याय, बकाया बिल वसूली के दौरान महिला की मौत का मामला
कादीपुर, सुलतानपुर। बकाया विद्युत बिल की वसूली में गई विद्युत टीम के हड़काने पर मरी महिला के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गुरुवार को सड़क पर उतर आए। प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन नायब तहसीलदार दोस्तपुर राजेंद्र प्रसाद वर्मा को सौंपा।
बताते चलें कि बीते चार फरवरी को नगर पंचायत दोस्तपुर के बहबल टोला मोहल्ले में विद्युत टीम बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए गई थी। आरोप है कि विद्युत टीम ने रमाऊ पत्नी कल्लू बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए धमकाया था। जिससे सदमे में आई रमाऊ की मौत हो गई थी।
दिए गए ज्ञापन में बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए धमकाये जाने से हुई महिला की मौत में मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपए की मुआवजा दिए जाने एवं परिवार के सदस्य को नौकरी दिए जाने, मृतका के बिजली की संपूर्ण बकाया धनराशि को माफ किए जाने एवं वसूली करने गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा कर उनकी गिरफ्तारी कर जेल भेजे जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहां गया है कि पीड़ित के परिजनों को न्याय न मिलने पर आम आदमी पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में पार्टी के विधानसभा प्रभारी सुरेश चंद्र एडवोकेट, विधानसभा संयोजक रामसूरत शर्मा एडवोकेट ,महासचिव विजय राज, अजय यादव, किरन,शीला देवी, दिनेश यादव ,धर्मराज सिंह आदि रहे।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: कड़ी सुरक्षा में गौरव का किया गया अंतिम संस्कार, ढाबे पर गोली मारकर कर दी गई थी हत्या
