हरदोई: बाबू श्रीशचंद्र अग्रवाल की पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा शिविर हुआ आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, हरदोई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डाक्टरों का सेवाभाव उस समय देखने को मिला जब दर्जनों जरूरतमंदों को एक ही जगह पर तमाम विभिन्न लोगों के विशेषज्ञों ने निशुल्क चिकित्सा सेवा व दवाएं उपलब्ध कराईं। शिविर में आए दर्जनों लोगों ने शिविर के आयोजक राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल को तमाम आशीर्वाद देकर उनके दीर्घायु व उन्नति की दुआएं दी।

cats38

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय अस्थाना ने कहा कि चिकित्सक का कार्य सेवा करना है। ऐसे में जब जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल जाता है तब आयोजन और सार्थक हो जाता हैं। एसोसिएशन के महामंत्री डॉ. सीके गुप्ता ने कहा कि चिकित्सक अपना परिवार व अपनी सुख सुविधाएं छोड़कर मरीजों की सेवा के लिए तत्पर रहता है। चिकित्सक का उद्देश्य होता है किसी प्रकार उसके मरीज को राहत मिल जाए। 

बाबू श्रीशचंद्र अग्रवाल की पुण्यतिथि पर आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों जरूरतमंदों का नगर के चिकित्सक डा. जेके वर्मा, डा. संदीप कटियार, डा. तिरुपति आनंद, डा. सौरभ दयाल, सेवानिवृत्त सीएमओ डा. वीके गुप्ता, डा. विनय कटियार, डा. सीपी कटियार, डा. आरपी सिंह, डा. एसके सिंह आदि ने चिकित्सकीय परीक्षण किया तथा निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई। समाजसेवी प्रियम मिश्रा, प्रदीप पाठक आदि ने शिविर में पहुंचे लोगों की पूरे मनोभाव से सेवा की।

यह भी पढ़ें:-tawah News: इटावा सफारी पार्क में आगरा से पहुंचे नौ और काले हिरण

संबंधित समाचार