Etawah News: इटावा सफारी पार्क में आगरा से पहुंचे नौ और काले हिरण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

इटावा। इटावा सफारी पार्क में आगरा से काले हिरनों को लाए जाने का सिलसिला जारी है। पिछले दो दिनों में आगरा से नौ और काले हिरणों को इटावा सफारी लाया गया है। इससे पहले 17 हिरणों को इटावा सफारी लाया जा चुका है। इस तरह अब तक आगरा के सिंकदरा से इटावा सफारी पार्क में कुल 26 हिरन लाए जा चुके हैं। 

cats35

आगरा के सिंकदरा से काले हिरणों को इटावा लाए जाने का निर्णय लिए जाने के बाद से फरवरी की शुरुआत से ही इन काले हिरणों को इटावा अलग अलग लाया जा रहा है। कुल मिलाकर 26 काले हिरन अब तक इटावा सफारी पार्कमें लाए जा चुके हैं। इन्हे कुछ दिनों तक क्वारंटीन रखने के बाद फिर हिरन सफारी में छोड़ दिया जाएगा और तब यह वहां पहले से ही मौजूद अन्य हिरणों के साथ धमाचौकड़ी मचाएंगे। 

सफारी के बायोलाजिस्ट बीएन सिंह ने बताया कि बुधवार तथा गुरुवार को दो दिनों में नौ काले हिरनों को इटावा सफारी पार्क में लाया गया है। अभी कुछ और काले हिरणों को इटावा सफारी में लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: सीओ ने जयसिंहपुर कोतवाली का किया निरीक्षण, लंबित विवेचनाओं को लेकर लगाई फटकार

संबंधित समाचार