चित्रकूट: पहले से तय जगहों का प्रभारी मंत्री ने किया मुआयना, व्यवस्थाओं पर जताई संतुष्टि
चित्रकूट, अमृत विचार। जिला प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को पूर्व निर्धारित जगहों का मुआयना किया। राज्यमंत्री ने स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्र जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संतुष्टि जताई। इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद भी मौजूद रहे। राज्यमंत्री ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शिवरामपुर व इंग्लिश मीडियम स्कूल शिवरामपुर प्रथम सोनारन का पुरवा का निरीक्षण किया।
आवासीय विद्यालय में छात्रावास, कामन हाल, टायलेट, रसोईघर, खाद्यान्न स्टोर आदि की व्यवस्थाएं देखीं। बच्चों से विज्ञान की परिभाषा पूछी। प्रभारी मंत्री व जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने वहां बनी दलिया को भी चखा। व्यवस्थाओं पर संतुष्ट मंत्री ने शिक्षकों की सराहना की। प्रभारी मंत्री ने इंग्लिश मीडियम स्कूल शिवरामपुर प्रथम सोनारन का पुरवा में बच्चों से सवालों के सही जवाब पाकर शिक्षकों को सराहा। बाद में वह जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय भी गए।
राज्यमंत्री ने पीडीब्लूडी गेस्ट हाउस में लाभार्थियों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा शादी अनुदान के तहत पांच लोगों को स्वीकृति पत्र सौंपे। प्रभारी मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र शिवरामपुर में पोषाहार वितरण किया। बाद में कर्वी ब्लाक की ग्राम पंचायत पतौड़ा में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं जानीं। इस दौरान डीएम और अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मंत्री ने अमृत सरोवर तालाब आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: बाबू श्रीशचंद्र अग्रवाल की पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा शिविर हुआ आयोजन
