UP Global Investors Summit 2023: मुकेश अंबानी पहुंचे कार्यक्रम स्थल, 50 अमेरिकी कंपनियां भी कर रहीं शिरकत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के वृन्दावन योजना में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का हिस्सा बनने कई देश के उद्योगपति पहुंचे हैं। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं।अब तक 27 लाख करोड़ के निवेश से जुड़े एमओयू साइन हो चुके हैं। समिट में गूगल, एप्पल, रोल्स रॉयस, सुजुकी, वॉलमार्ट, अमेजन, जॉनसन एंड जॉनसन, फाइजर, मर्क, मर्सिडीज, लॉरेल और फिलिप्स समेत कंपनियां शामिल होंगी। इनके जरिए 4 लाख करोड़ के विदेशी निवेश का टारगेट है। विदेशी निवेश के लिए 20 सेक्टरों की निवेश नीतियां बनाई गई हैं।

समिट में सबसे ज्यादा अमेरिका की 50 कंपनियां शामिल हो रही हैं। इसके अलावा, संयुक्त अरब अमीरात की 16, फ्रांस-दक्षिण अफ्रीका की 13-13, जापान की 12 कंपनी, दक्षिण कोरिया की 10, कनाडा की 7, नीदरलैंड की 12, जर्मनी की 15, बेल्जियम की 10, स्वीडन और मॉरीशस की 8-8, ब्राजील की 14, मेक्सिको की 9, आस्ट्रेलिया की 15, इजराइल की 14 कंपनी शामिल हो रहीं हैं। 10 से 12 फरवरी यानी 3 दिनों तक चलने वाली यह देश की सबसे बड़ी इन्वेस्टर समिट है। 

ये भी पढ़ें -UP Global Investors Summit 2023: लखनऊ पहुंचे PM मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह भी होंगे शामिल

संबंधित समाचार