बरेली : निवेश कुंभ का आगाज, अब तक 18 हजार करोड़ रुपए के इंटेंट हो चुके हैं फाइल
बरेली,अमृत विचार। यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आज (शुक्रवार) प्रदेश स्तरीय समारोह राजधानी लखनऊ में पीएम मोदी ने उद्घाटन किया। इसी के तहत शुक्रवार को आईएमए हाल, बरेली में जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार, जिलाधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, एडीजी पीसी मीणा, आईजी राकेश सिंह, एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा व डॉ. डीसी वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 10, 2023
इस दौरान डीएम ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन किया गया है। जिले के हस्तशिल्प उत्पादों को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब तक 18 हजार करोड़ रुपए के इंटेंट (निवेश के इच्छुक प्रस्ताव (इंटेंट ऑफ इंवेस्टमेंट)) हमारे यहां फाइल हो चुका है। जल्द ही ये इंटेंट धरातल पर दिखेंगे। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत भी निवेश का प्रस्ताव है।
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 10, 2023
कमिश्नर ने कहा कि जनपदीय स्तरीय निवेश कुंभ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनपद में तेजी से औद्योगिक विकास की संभावनाओं को तलाशने के साथ वर्तमान सरकार व शासन द्वारा औद्योगिक विकास के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी देते हुए स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक रोजगार सृजित करना है।
Bareilly Witnessed Mahakumbh of Investors!
— Commissioner, Bareilly Division (@CommissionerBa1) February 10, 2023
Prominent Business Leaders expressed their intent for ₹ 14000 Cr Investment in Bareilly. Divisional Commissioner @SanyuktaSam1 along with other officials & business leaders witnessed the live streaming of #UPGIS2023 today@InvestInUp pic.twitter.com/5wT7gckrkf
बता दें कि इस कार्यक्रम तमाम निवेशक मौजूद रहे। विभागीय अधिकारियों ने निवेशकों की समस्या को सुनकर उनका निदान कराने का आश्वासन भी दिया।
ये भी पढ़ें- UP GIS 2023 : व्यापारी नेता संजय गुप्ता बोले- यूपी में उद्योग और व्यापार के लिए बन रहा अनुकूल माहौल
