बहराइच में ई रिक्शा पर बैठी महिलाओं ने बैग से उड़ाए लाखों रूपये

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पोल्ट्री फार्म संचालक के नौकर के बैंक जाते समय हुई वारदात

बहराइच, अमृत विचार। जिले के नानपारा नगर निवासी पोल्ट्री फार्म संचालक का नौकर रूपये जमा करने बैंक ई रिक्शा से जा रहा था। रास्ते में बैठी महिलाओं ने बैग से रूपये निकाल लिया। जब युवक बैंक पहुंचा। तब उसे जानकारी हुई। पोल्ट्री फार्म संचालक ने कोतवाली में तहरीर दी है।

कोतवाली नानपारा के नगर निवासी इम्तियाज अली पोल्ट्री फार्म का संचालन करते हैं। जबकि नगर निवासी रज्जब अली उसके यहां काम करता है। कोतवाली में तहरीर देकर पोल्ट्री फार्म संचालक ने कहा है कि उसने 3.42 लाख रूपये खाते में जमा करने के लिए नौकर को दिया। नौकर रूपईडीहा रोड से रिक्शा पर बैठकर बैंक जाने लगा। रास्ते में कतरनिया तिराहा के पास दो महिलाएं ई रिक्शा पर बैठी। इसके बाद दोनों चौक बाजार में उतर गईं। नौकर के मुताबिक महिलाओं ने बैग को ब्लेड से काटकर 2.70 लाख की तीन गड्डी निकाल ली। जब वह इमामगंज चौराहा स्थित बैंक पहुंचा। तब उसे बैग से रूपये गायब होने की जानकारी दी। फिर घटना की जानकारी मालिक को दी। संचालक ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। नौकर और चालक से पूछताछ की जा रही है। साथ ही क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी दिखवाया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।


ये भी पढ़ें -बहराइच में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, निर्माण को ढहाया

संबंधित समाचार