SP MLA Irfan Solanki की संपत्ति जब्त, जाजमऊ में 20 करोड़ की संपत्ति में बने 27 फ्लैट सील, एक ने दिखाई रजिस्ट्री
कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी की 20 करोड़ की संपत्ति जब्त।
कानपुर के जाजमऊ में बनी सपा विधायक इरफान सोलंकी की 20 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। 28 फ्लैट में मात्र एक फ्लैट में रहने वाले सिर्फ रजिस्ट्री दिखा पाए।
कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ आगजनी व बांग्लादेशी प्रकरण में शुक्रवार को पुलिस ने संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने जाजमऊ स्थित हिलाल कंपाउंड को सील कर दिया। जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये है। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
हिलाल कंपाउंड में सुल्तान टेनरी वाले ने 28 फ्लैट बनाए। इसमें सभी फ्लैट बिक चुके। इसमें कुछ लोगों की रजिस्ट्री भी हो चुकी। वहीं, कुछ लोगों की रजिस्ट्री व दाखिल खारिज हो चुकी हैं, लेकिन कार्रवाई की बात सुनकर आवंटन कराने वाले दहशत में हैं। यहां हर फ्लैट 21.5 लाख रुपये में बेचे गए। इसमें सिर्फ एक ऑनर रजिस्ट्री दिखा सका। इस पर प्रशासन ने 27 फ्लैट सील कर दिए।
