बुंदेलखंड क्षेत्र में उद्योग लगाएं दी जाएगी हर संभव मदद: आयुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बांदा। Global Investors Summit-2023... शासन के निर्देश पर आयोजित जिला स्तरीय निवेश कुंभ में आयुक्त ने उद्यमियों से बुंदेलखंड क्षेत्र में निवेश कर नए स्थापित करने का आह्वान किया। उन्होंने उद्यमियों और व्यापारियों को समस्याओं के निराकरण के साथ हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कहा कि बुन्देलखंड क्षेत्र में पर्यटन, मेडिकल व शिक्षा के क्षेत्र में निवेश कर कार्य करने की काफी संभावनाएं हैं। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।

cats

शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय निवेश कुंभ कार्यक्रम आयुक्त आरपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। उन्होंने बताया कि मंडल मुख्यालय में 9972.77 करोड़ के 112 एओयू हस्ताक्षरित किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी बुंदेलखंड के मोटे अनाज को बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया जा रहा है। पूरे बुंदेलखंड में मोटे अनाज के जींस का उत्पादन काफी मात्रा में होता है। यह अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि वह अपने विभिन्न नवीन उद्योग स्थापित करें। उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए हर संभव सहयोग जिला प्रशासन द्वारा दिया जाएगा। डीएम दीपा रंजन ने कहा कि बुंदेलखंड में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने की असीम संभावनाएं हैं। साथ ही प्राकृतिक व जैविक खेती समेत इकोटूरिज्म, डेरी, रियल स्टेट, पर्यटन, शिक्षा, मेडिकल क्षेत्र, फूड प्रोसेसिंग आदि क्षेत्रों में भी उद्यमी निवेश कर उद्योग स्थापित कर सकते हैं।
 
सम्मानित किए गये निवेशक व उद्यमी
कलक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय निवेश कुंभ कार्यक्रम के अंत में भागीदारी करने वाले निवेशकों और उद्यमियों को आयुक्त आरपी सिंह, डीएम दीपा रंजन समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मान से गदगद उद्यमियों और व्यापारियों ने बुंदेलखंड क्षेत्र में नए उद्योग स्थापना का भरोसा दिलाया। 
 
9972.77 करोड़ के 112 एमओयू हस्ताक्षरित
कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित निवेश कुंभ के तहत आयुक्त ने बताया कि जनपद में अब तक कुल 121 इंटेंट विभिन्न क्षेत्रों में भरे गए हैं। इनमें 112 कुल 9972.77 करोड़ के एमओयू हस्ताक्षरित किए जा चुके हैं। 
 
कार्यक्रम में इनकी रही भागीदारी
कुंभ कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला औद्योगिक विकास संगठन अध्यक्ष डा.मनोज शिवहरे, बुंदेलखंड पर्यटन विकास समिति अध्यक्ष श्यामजी निगम, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष लवलेश सिंह, एसपी अभिनंदन, अपर एसपी लक्ष्मीनिवास मिश्र, एडीएम उमाकांत त्रिपाठी, डीएसटीओ संजीव सिंह बघेल, उपायुक्त उद्योग गुरुदेव, मनोज जैन समेत जनपद के विभागीय अधिकारी, प्रमुख उद्यमी, निवेशक आदि उपस्थित रहे। संचालन सहायक सांख्यिकी अधिकारी उद्योग केंद्र डॉ.धीरज सिंह ने किया।

यह भी पढ़ें:-गौतम बुद्ध नगर: सड़क दुर्घटना में एक युवती की मौत, पांच लोग घायल

संबंधित समाचार