साहित्य अकादमी की समितियों में आठ साहित्यकार सदस्य मनोनीत 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

श्रीगंगानगर। राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर की विभिन्न समितियों के गठन में श्रीगंगानगर जिले से आठ साहित्यकारों को प्रतिनिधित्व दिया गया है।

अकादमी के अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण ने बताया कि प्रकाशन समिति में रायसिंहनगर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मंगत बादल, भवन निर्माण एवं रख-रखाव समिति में अकादमी की सरस्वती सभा के सदस्य डॉ. संदेश त्यागी, सोशल मीडिया एवं डिजीटल स्टुडियो समिति में डॉ. कृष्णकुमार ‘आशु’, वेबसाइट एवं ई-लाइब्रेरी समिति में सूरतगढ़ के हरिमोहन सारस्वत, संस्था मान्यता-संबद्धता समिति में डॉ. आशु एवं सुरेंद्र सुंदरम, फैलोशिप समिति में डॉ. नवज्योत भनोत एवं डॉ. आशाराम भार्गव तथा अकादमी शोध एवं सर्वेक्षण समिति में डॉ. बबीता काजल को शामिल किया गया है।

यह संभवत: पहली बार है कि जिले के एक साथ आठ साहित्यकारों को अकादमी की विभिन्न समितियों में प्रतिनिधित्व मिला है। इससे क्षेत्र के साहित्यकारों में हर्ष है।

ये भी पढ़ें- राजधानी में तीन साल बाद होगा दिल्ली शास्त्रीय संगीत महोत्सव का आयोजन

संबंधित समाचार