ड्रोन विनिर्माता IdeaForge Technology ने आईपीओ का किया आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी ने आरंभिक सार्वजानिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए शेयर बाजार नियामक सेबी के पास प्राथमिक मंजूरी दस्तावेज जमा किए हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग मसौदा (डीआरएचपी) के मुताबिक, आइडियाफोर्ज 300 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर जारी करेगी।

ये भी पढे़ं- नई कर प्रणाली से मध्य वर्ग को होगा फायदाः निर्मला सीतारमण

इसके अलावा प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारकों की तरफ से 48,69,712 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी की जाएगी। इसके अलावा कंपनी 60 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी करने पर भी विचार कर सकती है। मुंबई स्थित आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी की स्थापना 2007 में हुई थी। इसने देश भर में सबसे ज्यादा स्वदेशी मानव-रहित हवाई वाहन (यूएवी) तैनात किए हुए हैं। इसके ग्राहकों में सशस्त्र बल, केंद्रीय पुलिस बल, राज्यों के पुलिस विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और वन विभाग शामिल हैं।

ये भी पढे़ं- मुद्रास्फीति का अनुमान 5.3 फीसदी, कच्चे तेल के दाम में आ सकती है गिरावट : RBI गवर्नर 

 

संबंधित समाचार