मुद्रास्फीति का अनुमान 5.3 फीसदी, कच्चे तेल के दाम में आ सकती है गिरावट : RBI गवर्नर 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2023-24 के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निदेशक मंडल की केंद्रीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास भी उपस्थित रहें।

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, जब से रूस-युक्रेन युद्ध शुरू हुआ है तब से कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे हैं। मुद्रास्फीति का अनुमान 5.3 फीसदी है, कच्चे तेल के दाम में गिरावट आ सकती है। वर्तमान में स्थिति वैसी नहीं है जैसे 6 महीने पहले थी, रिस्क समान रूप से संतुलित हैं। 

उधर, अडानी-हिंडनबर्ग पंक्ति पर सुप्रीम कोर्ट की चिंता पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, भारत के नियामक बहुत अनुभवी हैं, वे हमेशा से अपने पैर की उंगलियों पर हैं, इसलिए मैं इसे उन्हीं पर छोड़ देती हूं।

ये भी पढ़ें : अलीबाबा: पेटीएम में अपनी शेष हिस्सेदारी 1,360 करोड़ रुपये में बेची

संबंधित समाचार