हल्द्वानीः मिनी ट्रक के साथ घिसटी महिला की अस्पताल में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्कूटी सवार भाई के साथ घर लौट रही महिला को तेज रफ्तार मिनी ट्रक (छोटा हाथी) ने अपनी चपेट में ले लिया। मिनी ट्रक (छोटा हाथी) महिला को काफी दूर तक घसीट ले गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। 
  
बताया जाता है कि बिंदुखत्ता लालकुआं निवासी शांति देवी (32) पत्नी जमन सिंह बीती आठ फरवरी को अपने भाई के साथ हल्दूचौड़ बाजार गई थी।उसी दौरान स्कूटी सवार भाई-बहन घर लौट रहे थे और वह अभी हल्दूचौड़ मौड़ पर पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आए मिनी ट्रक (छोटा हाथी) ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। 

हादसे में भाई तो छिटक कर दूर जा गिरा, लेकिन शांति मिनी ट्रक (छोटा हाथी) के साथ घिसटती चली गई। चालक को पता लगा तो वह चलते मिनी ट्रक (छोटा हाथी) से कूद कर फरार हो गया। आनन-फानन में शांति को एसटीएच पहुंचाया गया। जहां हालत नाजुक होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां शुक्रवार शाम उनकी मौत हो गई। 

संबंधित समाचार