बरेली: कम खर्च में कर सकते हैं बकरी पालन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

आईवीआरआई के कृषि विज्ञान केंद्र और प्रसार शिक्षा की ओर से बकरी पालन उद्यमिता

अमृत विचार। संयुक्त निदेशालय प्रसार शिक्षा और भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) की ओर से 7 फरवरी से चल रहे चार दिवसीय बकरी पालन उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का शनिवार को समापन हो गया। यह प्रशिक्षण अनुसूचित जाति-जनजाति सब प्लान के तहत आयोजित हुआ।

ये भी पढ़ें - बरेली: भाजपाइयों ने समर्पण दिवस के रूप में मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

संस्थान के संयुक्त निदेशक प्रसार डा. रूपसी तिवारी ने बताया कि बकरी गरीब की गाय कहलाती है। बहुत अल्प आय वाला किसान या कृषक महिला भी बकरी को खरीद कर उसको पाल सकती है। जहां एक और पशुपालन में खर्चा अधिक आता है वहीं बकरी पालन बहुत कम खर्च में किया जा सकता है। आजकल बकरी का दूध ऊंचे दामों पर बिक रहा है। कृषक महिलाएं इसको स्वरोजगार का साधन बना सकती हैं।

कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डा. बृजपाल सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर इस व्यवसाय को अवश्य आरंभ करें एवं कृषि विज्ञान केंद्र से किसी भी मदद के लिए सदैव यहां आए व जानकारी प्राप्त करें।

प्रसार शिक्षा विभाग की वैज्ञानिक डा. श्रुति ने उपस्थित महिलाओं एवं कृषकों को जानकारी दी। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के विषय विशेषज्ञ रंजीत सिंह, वीर सिंह व आरएल सागर व डॉ. सार्दुल लाल ने भी सहयोग प्रदान किया। इसमें 40 कृषकों एवं महिलाओं ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें - बरेली: देहरादून में हुए छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ परिवर्तनकामी छात्र संगठन ने जताया विरोध

संबंधित समाचार