बरेली: कुलसचिव एकादश की टीम ने जीता मुकाबला
बरेली, अमृत विचार : महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर शनिवार को कुलसचिव एकादश और यूनियन बैंक कर्मचारियों के साथ क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यूनियन बैंक कर्मचारियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाए।
ये भी पढ़ें - बरेली: 151 ओडीएफ प्लस मॉडल गांवों के विकास कार्यों की होगी जांच
लक्ष्य का पीछा करते हुए कुलसचिव एकादश की टीम ने 7 विकेट खोकर 14 ओवरों में जीत हासिल की। कप्तान गुलफाम अली ने विजयी शार्ट खेला। मैच का आरंभ क्रीड़ा सचिव डॉ. आलोक श्रीवास्तव और सहायक कुलसचिव आनंद कुमार मौर्य ने किया।
मुख्य अतिथि प्रो. जेएन मौर्या ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर डाॅ. नीरज कुमार, डाॅ. पंकज सिंह, डाॅ. अतुल कटियार, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राज बहादुर सिंह, महासचिव रामप्रीत, देवेंद्र राम, नरेंद्र कुमार एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: 20 से शुरू होगा क्षय रोगियों को खोजने का अभियान
