हल्द्वानी: खनिज चुगान बंदी से ट्रांसपोर्ट कारोबार में 60% की मंदी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौला नदी से खनिज चुगान न होने के कारण ट्रांसपोर्ट व्यवसाय इन दिनों भारी मंदी की मार झेल रहा है। खनन वाहनों के न चलने से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में 60 प्रतिशत की मंदी आई है। इससे जहां मोटर मैकेनिक भारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। वहीं, स्पेयर पार्ट्स कारोबार को भी नुकसान हो रहा है।
 

कुमाऊं की लाइफ लाइन कही जाने वाली गौला नदी से इस वित्तीय सत्र में अभी तक खनिज चुगान शुरू नहीं हो पाया है। जिस कारण ट्रांसपोर्ट नगर में न्यू मोटर पार्ट और पुराने मोटर पार्ट से जुड़े सैकड़ों कारोबारी भारी आर्थिक नुकसान का सामना कर रहे हैं। ट्रांसपोर्ट नगर में लगभग 865 दुकानें हैं, जिसमें से 200 से ज्यादा न्यू मोटर पार्ट और 80 से 100 पुराने मोटर पार्ट की दुकानें हैं।

जिनमें हर साल बड़ी संख्या में गौला चुगान के दौरान वाहनों में टूट-फूट, टायर बदलने के अलावा अन्य रिपेयरिंग का काम होता है। लेकिन इस बार खनन वाहनों के न चलने से कामकाज पूरी तरह ठप पड़ गया है। कारोबारियों का कहना है कि अगर होली तक खनन शुरू नहीं हुआ तो स्थिति और अधिक खराब हो जाएगी।

संबंधित समाचार