रुद्रपुर: औने-पौने दामों पर मटर की खरीद पर फिर लामबंद हुए किसान संगठन
रुद्रपुर, अमृत विचार। औने-पौने दामों पर मटर की खरीद को लेकर किसान संगठन एक बार फिर से लामबंद हो गए हैं। जिसको लेकर तराई किसान संगठन ने बगवाड़ा मंडी पहुंचकर मंडी अध्यक्ष का घेराव किया और जल्द किसान नेताओं से वार्ता कर ठोस रणनीति बनाने की मांग की।
सोमवार को तराई किसान संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क सहित किसान नेताओं को खबर मिली कि बगवाड़ा मंडी परिसर में बाहरी राज्यों से मटर के ट्रक आ रहे हैं और स्थानीय किसान से औने-पौने दामों पर मटर की खरीद की जा रही है। जिसके बाद किसान नेताओं ने एक बार फिर मंडी परिसर पहुंचने का आह्वान कर दिया। जिसके बाद सोमवार की सुबह ग्यारह बजे तक बड़ी संख्या में किसान मंडी पहुंचे और आढ़ती एसोसिएशन बगवाड़ा मंडी के अध्यक्ष राजीव मिढ्ढा का घेराव किया।
उनका कहना था कि किसानों से लागत से भी कम दामों पर मटर खरीद किया जाना मंडी समिति की मिलीभगत का हिस्सा है। आरोप था कि समिति के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मटर फैक्ट्री या फिर फ्रोजन मालिकों से वार्ता करनी चाहिए थी। मगर ऐसा नहीं हुआ। जब कि पिछले आंदोलन के दौरान प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि उचित दामों पर मटर की खरीद की जाएगी।
आरोप था कि शनिवार व रविवार को किसानों से सात से साढे़ सात रुपये में मटर खरीदी गई। मगर आंदोलन के बाद दस रुपये में खरीद शुरू हुई। उन्होंने आह्वान किया कि अब किसान नेताओं व संगठनों से वार्ता कर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर बलविंदर सिंह, कुलवंत सिंह, गुरप्रीत सिंह, राजवीर सिंह, बसंत सिंह, इकबाल सिंह, दर्शन सिंह आदि मौजूद रहे।
