लखनऊ : कार्यक्रम में अधिकारी, अधर में अलाया हादसे की जांच
अमृत विचार, लखनऊ । अलाया अपार्टमेंट हादसे में कार्रवाई तो दूर की बात इस मामले की जांच तक शुरू नहीं हुई है। अपार्टमेंट से जुड़ी फाइलें गायब हैं, जिसकी रिपोर्ट बनाने के लिए गठित लखनऊ विकास प्राधिकरण की कमेटी ने किसी तरह का काम नहीं किया है। कमेटी में शामिल अधिकारी इन्वेस्टर्स समिट व जी-20 कार्यक्रम में लगे हैं। जिस कारण मामला लंबित है।
24 जनवरी को हजरतगंज क्षेत्र के वजीर हसन रोड पर गिरे पांच मंजिला अपार्टमेंट हादसे में कार्रवाई होते नजर नहीं आ रही है। क्योंकि, इन्वेस्टर्स समिट व जी-20 कार्यक्रम में अधिकारियों की ड्यूटी होने के कारण जांच शुरू तक नहीं हो पाई है। जबकि घटना हुए 20 दिन हो चुके हैं। अब कार्यक्रम खत्म होने के बाद अधिकारी सक्रिय होंगे। जिनके लिए जांच करना मुश्किल साबित होगा।
क्योंकि, अपार्टमेंट से जुड़ी सभी फाइलें गायब हैं। फाइलों की बजाय रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जानी है। जिसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। जो 2009-14 तक फाइलों में लगे अभिलेखों की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को सौंपेगी। फिलहाल यह मामला ठंडा है। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में ज्यादातर अधिकारियों की ड्यूटी लगी है। कार्यक्रम खत्म होने के बाद इस मामले की जांच करेंगे।
यह भी पढ़ें : हरदोई : टेंपो पलटने से बच्चे की मौत
