लखनऊ : मनरेगा की साइट में सुधार नहीं, काम ठप
अमृत विचार, लखनऊ। मनरेगा की वेबसाइट में सुधार नहीं हो सका है। इस कारण जिला व मुख्यालय में किसी तरह के काम नहीं हो रहे हैं। करीब एक माह से साइट में तकनीकी खराबी होने से काम ठप है।
मनरेगा के सभी काम ऑनलाइन वेबसाइट पर किए जाने लगे हैं। जिसमें मस्टर रोल बनाना, भुगतान करना, जॉब कार्ड बनाना, श्रमिकों की हाजिरी लगाना समेत अन्य काम शामिल हैं। एक माह से वेबसाइट में तकनीकी समस्या है। जिस कारण सर्वर न आने के कारण किसी तरह के काम नहीं हो पा रहे हैं। सभी जिलों की यह स्थिति है।
जिससे मनरेगा से जुड़े सभी कार्य ठप हैं। श्रमिकों को नया काम नहीं मिल रहा है और पीछे के कामों का भुगतान नहीं हो पाया है। इधर, विभाग भी किसी तरह का ऑनलाइन कार्य नहीं कर पा रहा है। एक माह से सुधार न होना समस्या बनती जा रही है। पिछले सप्ताह तीन से चार घंटे तक सर्वर आया था। लेकिन, कार्य नहीं हो पाए थे। इस मामले पर अपर आयुक्त मनरेगा का मोबाइल फोन न उठने के कारण संपर्क नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : खींचे शहर की खूबसूरत तस्वीरें, जीतें पुरस्कार
