लखनऊ : खींचे शहर की खूबसूरत तस्वीरें, जीतें पुरस्कार

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, लखनऊ। जी-20 शिखर सम्मेलन व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए शहर सज-धजकर तैयार है। जिसकी खूबसूरत तस्वीरें भेजने पर लखनऊ विकास प्राधिकरण पुरस्कार देगा। इसके लिए फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कांटेस्ट लेकर आया है। 
उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि शहरभर में विकास व सुंदरीकरण के विभिन्न कार्य कराए गए हैं। जिनकी खूबसूरती कार्यक्रम में शिरकत करने आए मेहमानों के साथ  शहरवासियों को भी खूब लुभा रही है।

खासकर युवा वर्ग शहर की ऐतिहासिक इमारत, पार्क, स्मारक, मुख्य चौराहे व मार्गों पर लगाए गये स्कल्पचर, म्यूरल्स, जी-20 लोगो, वॉल पेंटिंग, हॉर्टिकल्चर वर्क एवं लाइटिंग की फोटो व वीडियो बना रहे हैं और दूरदराज रहने वाले अपने परिचितों को भेज रहे हैं। ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्राधिकरण कांटेस्ट लेकर आया है।

जिसके लिए मोबाइल से फोटो व वीडियो बनाने पर प्रतियोगिता के माध्यम से पुरस्कृत किया जाएगा। ऐसे प्रतिभागी दो मिनट का वीडियो बनाना होगा व अलग-अलग स्थलों की 15 फोटो खीचनी होगी। जो प्राधिकरण के ट्विटर, फेसबुक व इंस्टाग्राम हैंडल को टैग करते हुए #vibrantlucknow के साथ 15 फरवरी शाम 5 बजे तक अपलोड करना है। ई-मेल आईडी [email protected] पर भी भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : कार्यक्रम में अधिकारी, अधर में अलाया हादसे की जांच

संबंधित समाचार