BBC के दफ्तरों पर IT सर्वे पर कांग्रेस का कटाक्ष : विनाशकाले विपरीत बुद्धि

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर सर्वे को लेकर मंगलवार को सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि।’’ पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा, "हम अडाणी मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) जांच की मांग कर रहे हैं और सरकार बीबीसी के पीछे पड़ गई है।

ये भी पढ़ें - PM त्रिपुरा में वाम-कांग्रेस गठबंधन को लेकर बेचैन हैं : माणिक सरकार

विनाशकाले विपरीत बुद्धि।" आयकर विभाग ने मंगलवार को कथित कर चोरी की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में एक ‘सर्वे ऑपरेशन' चलाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 2002 के गुजरात दंगों और भारत पर ब्रिटिश प्रसारक द्वारा दो-भाग के वृत्तचित्र को प्रसारित करने के कुछ सप्ताह बाद यह औचक कार्रवाई हुई है।

ये भी पढ़ें - पुलवामा हमले के 19 आतंकवादियों में 15 मारे गए या हुए गिरफ्तार: पुलिस

संबंधित समाचार