बरेली: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को दबोचा
बरेली/देवरनिया,अमृत विचार। गोकशी रोकने के लिए पुलिस ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। पुलिस लगातार रात भर गस्त कर रही है। देर रात देवरनियां व नवाबगंज पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गई। दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने दो गो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पहली घटना में पशु तस्करों से हुई मुठभेड़ के दौरान देवरनियां पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक तस्कर घायल हो गया। जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। पुलिस ने घायल तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद उसे जेल भेज दिया गया। देर रात देवरनियां पुलिस गस्त कर रही थी। इस दौरान कनमन तिराहे पर पुलिस ने दो लोगों को जाते देखा। जैसे ही पुलिस ने पूछताछ करने के लिए उनकी घेरा बंदी शुरू की तो तस्करों ने पुलिस पर फायर कर दिया।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक तस्कर के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल तस्कर को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, फिर उसे जेल भेज दिया गया। पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने अपना नाम तस्लीम उर्फ कलुआ निवासी मोहम्मदपुर कस्बा बहेड़ी बताया। आरोपी के पास से तलाशी लेने पर 315 बोर का तमंचा, एक खोखा, एक 315 बोर जिंदा कारतूस, एक अपाचे गाड़ी और गोवंश काटने के उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि फरार हुआ साथी का नाम सानू है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक इंद्र कुमार, एसआई धर्मेंद्र कुमार, एसआई मुनेंद्र सिंह, एसआई विकास यादव, उप निरीक्षक महिपाल सिंह, कांस्टेबल आवाज अली, कांस्टेबल आशीष और शुभम कुमार मौजूद रहे।
वहीं दूसरी घटना नवाबगंज के ग्रेम डैम के पास की है। हाफिजगंज में हुई मुठभेड़ में पुलिस से बचकर एक तस्कर नहर पटरी के किनारे भाग गया था। जिसकी सूचना कंट्रोल रूम द्वारा नवाबगंज पुलिस को दी गई थी। सूचना मिलते ही नवाबगंज इंस्पेक्टर राजीव कुमार पुलिस बल के साथ तस्कर की तलाश में ग्रेम डैम के पास पहुंच गए। पुलिस पार्टी को देखते ही करने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में गोली लग गई। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, कारतूस और खाली खोखा बरामद किया है।
