बरेली मजदूरों के हितों पर सरकार का नहीं ध्यान, सौंपा 17 सूत्री ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

श्रम आयुक्त कार्यालय पर ज्ञापन देते बसंत चतुर्वेदी व अन्य

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश हिंद मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष शिव गोपाल मिश्रा के निर्देशन पर प्रदेश के सभी जिलों के श्रम आयुक्त को मजदूरों की समस्याओं को लेकर 17 सूत्री ज्ञापन सौंपा। बरेली में हिंद मजदूर सभा के उपाध्यक्ष व एनई रेल मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।

बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि मौजूद समय में मजदूरों के अधिकारों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। न तो उनको न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है और न ही उनका ईपीएफ आदि काटा जा रहा है। तमाम असंगठित क्षेत्र के मजदूर जिनके कार्ड भी नहीं बने हैं और न ही उनका रजिस्ट्रेशन है। वह दर-दर भटक रहे हैं। इस पर किसी भी सरकार का ध्यान नहीं है।

इसी प्रकार सरकारी कर्मचारी भी आज अपनी पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पूरे देश के श्रम संगठन एक साथ भारत सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ संसद में प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देते समय इनकम टैक्स के महामंत्री रविंद्र सिंह, बृजभूषण, सीडी अवस्थी, नूतन प्रकाश, जितेंद्र, कृष्णा द्विवेदी व एचएमएस के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: 19 फरवरी को व्यापारी सम्मेलन में शामिल होंगे नितिन अग्रवाल

संबंधित समाचार