बरेली : MJP Rohilkhand University के 48वें स्थापना दिवस पर छात्र-छात्राएं सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय का 48 वां स्थापना दिवस बुधवार को अटल सभागार में मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सहकारिता एवं उत्तरी पूर्वी क्षेत्र विकास राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह भी उपस्थित रहे। 

स्थापना दिवस पर उन छात्रों को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया जाएगा जो किन्हीं कारणों से दीक्षांत समारोह में छूट गए थे। इसके अलावा चार श्रेष्ठ स्टार्टअप्स को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। बता दें कि मंगलवार को कुलपति प्रो. केपी सिंह ने स्थापना दिवस के कार्यक्रम के संबंध में कार्यालय समिति कक्ष में अधिकारियों की बैठक की थी।

सहकारिता एवं उत्तरी पूर्व क्षेत्र विकास राज्यमंत्री बीएल वर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बीएल वर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय एक विस्तृत भूभाग में फैला हुआ है। इसके बाद भी छात्र हित एवं शिक्षण के साथ साथ शोध कार्यों को जिस प्रकार बढ़ चढ़कर बढ़ावा दे रहा है, वह अनुकरणीय है। कार्यक्रम की भव्यता और दिव्यता देखने योग्य बनती है। महात्मा ज्योतिबा फुले का नाम विश्वविद्यालय से जुड़ा है। वह महान समाज सुधारक माने जाते है। यह हमारे लिए गौरव  की बात है। 

इस दौरान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. केपी सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना 15 फरवरी 1975 को हुई थी। उस वक्त 31 महाविद्यालयों के 30 हजार छात्रों को इससे सम्बद्व किया गया था। उस वक्त 11 सौ शिक्षक थे। वर्तमान में यूनिवर्सिटी से 587 महाविद्यालय सम्बद्ध है। विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम संचालित हो रहे है। परीक्षाओं के लिए कॉलेज मैनेजमेंट सिस्टम लागू है। विश्वविद्यालय में रूहेलखण्ड इंक्यूबेशन फांउडेशन, शोध निदेशालय, ऑनलाइन रिसर्च मैनेजमेंट सिस्टम, ट्रेनिंग एंड उप्लेसमेंट सेल, हेल्थ सेंटर समेत कई सेल ओर निदेशालयों का संचालन हो रहा है।

ये भी पढ़ें : MJPRU: स्थापना दिवस में छूटे हुए टॉपर्स को दिए जाएंगे स्वर्ण पदक, मंत्री बीएल वर्मा होंगे मुख्य अतिथि

संबंधित समाचार