कश्मीर घाटी के कई हिस्से अतिक्रमण विरोधी अभियान के विरोध में बंद

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

श्रीनगर। कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में बुधवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ बंद का आयोजन किया गया। बंद का आह्वान किसने किया इसकी जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। कश्मीर के श्रीनगर, अनंतनाग और बारामूला के कुछ इलाकों में बंद का असर देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्रीनगर सिटी सेंटर में दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे लेकिन सार्वजनिक परिवहन सामान्य रहा।

ये भी पढ़ें - दिल्ली: सराय काले खां में किया गया रैन बसेरे को ध्वस्त 

श्रीनगर के एक दुकानदार ने कहा कि यह बंद अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ है लेकिन उसे यह जानकारी नहीं थी कि बंद का आह्वान किसने किया था। केंद्र शासित प्रदेश सरकार द्वारा पिछले माह शुरू किए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान की राजनीतिक दलों और स्थानीय निवासियों द्वारा कड़ी आलोचना की जा रही है।

इस अभियान के विरोध में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है। अतिक्रमण विरोधी अभियान की शुरुआत के बाद यह पहली बार है जब कश्मीर के कुछ हिस्सों में बंद का आयोजन किया गया है।

ये भी पढ़ें - CBI ने की दिल्ली आबकारी नीति घोटाला में तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन से पूछताछ 

संबंधित समाचार