Budget 2023-24: पश्चिम बंगाल में हर व्यक्ति पर 60,000 रुपये का है ‘कर्ज’
कोलकाता। करीब नौ करोड़ की जनसंख्या वाले राज्य पश्चिम बंगाल पर कुल मिलाकर 5.86 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। इस लिहाज से राज्य के हर व्यक्ति पर औसतन 60,000 रुपये का कर्ज है। राज्य विधानसभा में मंगलवार को पेश वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में बाजार से 79,000 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने का प्रस्ताव किया गया है। यह 2022-23 के 75,000 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान से कुछ अधिक है।
सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस वर्ष 2011 में जब सत्ता में आई थी तब राज्य पर 1.97 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था। अर्थशास्त्री अजिताभ रे चौधरी ने अधिक कर्ज बोझ पर चिंता जताते हुए कहा कि यदि इतने ऊंचे कर्ज के साथ संपत्ति का भी सृजन हो तो भावी पीढ़ी पर कर्ज का बोझ कम पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- कुछ लोगों की "मोदी बैशिंग की सनक" अब "भारत बैशिंग की साजिश" का रूप ले ही: नकवी
