सांभर फेस्टिवल में सजेगा सैलानियों का सतरंगी संसार, देसी-विदेशी का उमड़ेगा सैलाब

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले में सांभर में 17 से 19 फरवरी तक देसी-विदेशी सैलानियों का सैलाब उमड़ेगा। पर्यटन विभाग एवं जयपुर जिला प्रशासन ने पहली बार आयोजित हो रहे सांभर फेस्टिवल की सभी तैयारियों पूरी कर ली है, जिसके बाद सांभर सैलानियों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जानकारी दी कि सांभर फेस्टिवल प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर: आप नेता हर्ष देव सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा

महोत्सव का आयोजन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार पक्षियों का पूरा ध्यान रखते हुये किया जायेगा। तीन दिवसीय सांभर महोत्सव में हर दिन कई खास आयोजन होंगे। एक ओर जहां फेस्टिवल का आगाज एडवेंचर बाइक राइड से होगा तो वहीं, दूसरी ओर स्टार नाइट गेजिंग इवेंट के तहत रात को सैलानी को सांभर के साफ आसमान में तारों को निहारने का मौका मिलेगा। फेस्टिवल के दौरान पतंगबाजी और कैमल राइड सहित पैरा सैलिंग, एटीवी राइड, मोटर साइकिल रैली सरीखी कई साहसिक गतिविधियों का आयोजन होगा।

ये भी पढ़ें - गोवा: ब्रिटिश PM की पत्नी से मुलाकात के बाद सुर्खियों में आया मछुआरा 

संबंधित समाचार