बाजपुर: सपा नेता ने लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप
बाजपुर, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद यादव ने कोतवाली में तहरीर देकर कार सवार तीन-चार अज्ञात लोगों पर धारदार हथियारों के साथ उसके घर आकर जान से मारने की धमकी आरोप लगाया है।
तहरीर में आरोप लगाया गया है कि बुधवार की देर रात करीब 11:15 बजे असलाहों व धारदार हथियारों से लैस होकर कार सवार 3-4 अज्ञात लोग नैनीताल-बाजपुर मुख्यमार्ग पर मोहल्ला अशोकनगर में स्थित आवास पर आ धमके और गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने लगे।
पार्टी कार्यालय के फ्लेक्स को भी फाड़ दिया। तहरीर में आरोप भी लगाया है कि शोर-शराबा होने पर चालक जलीस अहमद घर से बाहर निकला तो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया उसके साथ गाली-गलौज करते हुए अरविंद को बाहर बुलाने को कहा। तहरीर में मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर रिसीव कर जांच शुरू कर दी है।
