रुद्रपुरः दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने वाले दरोगा होंगे सस्पेंड- डीजीपी

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने पाया कि पिछले एक साल से कोतवाली इलाके की चौकियों द्वारा विवेचना और प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में लापरवाही बरती गई है। जिस पर उन्होंने एसएसपी को आदेशित किया है कि लंबित मामलों का विवरण और संबंधित दारोगाओं के जवाब एक सप्ताह के अंदर भेज दिए जायें। संतोषजनक एवं लापरवाही बरतने वाले दरोगाओं पर निलंबन या फिर दुर्गम इलाकों में तबादलों की कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण का ब्यौरा बताते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि लापरवाही मामलों में तीन जांचें दी गईं हैं। कोतवाली इलाके के लगभग एक हजार प्रार्थना पत्र ऐसे हैं। जिनकी विवेचना या फिर उनका निदान नहीं किया गया। इस प्रकरण की जांच एसपी क्राइम द्वारा की जाएगी। इसके अलावा दूसरा मामला ठगी का पाया गया। पिछले एक साल में ठगी के 32 मामलों में रिपोर्ट दर्ज की गईं। इनमें से महज तीन मामलों का निस्तारण किया गया। बाकी विवेचनाएं लंबित हैं। इसकी जांच के लिए सीओ ऑपरेशन अनुषा बडोला को नामित किया गया। 

इसके साथ ही कोतवाली की अव्यवस्थाओं को लेकर भी सीओ ऑपरेशन जांच करेंगी। उन्होंने बताया कि सभी मामलों में एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया। रिपोर्ट आने और संतोषजनक जवाब नहीं देने वाले दरोगाओं पर निलंबन या फिर ऐसे दरोगा जो अपने दायित्व के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। उनका दुर्गम जिले में स्थानांतरण किया जाएगा। डीजीपी के इस सख्त तल्खी के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।