Chetan Sharma Sting : BCCI चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने अपने पद से दिया इस्तीफा, स्टिंग ऑपरेशन का पड़ा असर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

नई दिल्ली। बीसीसीआई के मुख्य सेलेक्टर चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका एक स्टिंग ऑपरेशन सामने आया था, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था। शुक्रवार को पता चला कि चेतन शर्मा ने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को भेजा, जिन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है। स्टिंग ऑपरेशन में विराट कोहली, रोहित शर्मा, सौरव गांगुली और फिटनेस के लिए इंजेक्शन सहित कई सनसनीखेज खुलासे किए थे।

बता दें कि चेतन शर्मा 7 जनवरी 2023 को ही दोबारा BCCI के चीफ सेलेक्टर बने थे। यह उनका दूसरा कार्यकाल था, लेकिन इस बार 40 दिन में ही उनका यह कार्यकाल खत्म हो गया।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा मंगलवार को एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में कथित रूप से चयन से जुड़े मामलों का खुलासा करने को लेकर विवाद में फंस गए। बीसीसीआई ने हाल ही में चेतन को दूसरी बार चयन समिति का अध्यक्ष बनाया है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में खेले गए T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें हटा दिया गया था। चेतन शर्मा को एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर आक्षेप लगाते हुए दिखाया गया है। उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के साथ बातचीत का भी खुलासा किया। शर्मा ने आरोप लगाया कि 80 से 85 प्रतिशत फिट होने के बावजूद खिलाड़ी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में जल्दी वापसी करने के लिए इंजेक्शन लेते हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शर्मा से इस मामले में सफाई मांगी थी, हालांकि उन्होंने सफाई देनने के बजाय बोर्ड के सचिव जय शाह को अपना इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के अनुसार, शाह ने शर्मा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। बीसीसीआई इस मामले में आज आधिकारिक पुष्टि कर सकता है। शर्मा के प्रतिस्थापन को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, हालांकि ईस्ट जोन के चयनकर्तान शिव सुंदर दास मुख्य चयनकर्ता बनने की दौड़ में आगे बताये जा रहे हैं। अग्रिम जानकारी प्रतीक्षित है।

ये भी पढ़ें:- Ind Vs Aus : ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला 

संबंधित समाचार