मुरादाबाद : ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को निकालने के लिए पहुंचे अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

भाजपा को छोड़कर अन्य राजनीति दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद

ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को भंडारण कक्ष में स्कैनिंग के लिए पहुंचे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते अपर जिलाधिकारी प्रशासन सुरेंद्र सिंह

मुरादाबाद,अमृत विचार। अपर जिलाधिकारी प्रशासन सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को ईवीएम भंडारण कक्ष को खोलकर दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में 200 ईवीएम और  100 वीवीपैट मशीनें रामपुर चुनाव के लिए भेजने को ईवीएम भंडारण कक्ष को खोलकर ईवीएम स्कैन करके पोर्टल के माध्यम से एक मशीन रामपुर ऑनलाइन भेजा। 

निर्वाचन विभाग से जुड़े कर्मचारियों ने बताया इसी तरह सभी मशीनों को स्कैन करके पोर्टल पर भेजा जाएगा। रामपुर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा ऑनलाइन रिसीव किया जाएगा फिर वाहन से इनको रामपुर पहुंचाया जाएगा। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इसकी निगरानी के लिए आमंत्रित कर भंडारण कर खोला गया और प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इसमें समाजवादी पार्टी की ओर से महेंद्र सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला मीडिया कोआर्डिनेटर राजेंद्र वाल्मीकि और बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि मौजूद थे लेकिन भाजपा की ओर से कोई नहीं आया।  

जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आए राजेंद्र वाल्मीकि ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि वह सरकारी मशीनरी के कार्य से संतुष्ट है या फिर वह अधिकारियों को ही अपने पार्टी का प्रतिनिधि मानकर संतुष्ट रहते हैं।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : हरिद्वार और ब्रजघाट से लौट रहे कांवड़िये लगा रहे हर हर महादेव के जयकारे

संबंधित समाचार