भ्रष्टाचार के प्रति है जीरो टॉलरेंस नीति की मान सरकार : मलविंदर सिंह कंग

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने दावा किया है कि पंजाब की भगवंत मान सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है, इसलिए सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल पाये गये अपने पार्टी नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें - SGPC ने की सरकार से सिख और सिंधी समाज में फूट डालने वाली कार्रवाइयों को रोकने की अपील

 कंग ने यहां जारी बयान में विपक्ष के आरोपों के जवाब में कहा कि सरकार की नीति है कि चाहे पार्टी के मंत्री- विधायक क्यों न हों, भ्रष्टाचार करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। आप सरकार के कामकाज पर उंगली उठाने वाले विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए श्री कंग ने कहा कि कांग्रेस,अकाली दल और भाजपा ने अपने शासन के दौरान भ्रष्टाचार और माफिया को संरक्षण दिया था लेकिन उनकी पार्टी की सरकार इस संस्कृति को खत्म कर रही है।

शिअद नेता बिक्रम मजीठिया पर निशाना साधते हुए आप प्रवक्ता ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि मजीठिया, जो खुद ड्रग तस्करी के मामले का सामना कर रहे हैं, वह भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री मजीठिया को आप सरकार से सवाल करने का कोई नैतिक आधार नहीं है।

 कंग ने कहा कि कांग्रेस में दरकिनार किए गए प्रताप सिंह बाजवा सिर्फ अपना राजनीतिक करियर को बचाने के लिए सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। कंग ने उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि ऐसा एक भी उदाहरण पेश करके दिखाएं जहां कांग्रेस सरकार ने अपने मंत्रियों/नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई की हो। 

ये भी पढ़ें - SC: अडाणी मामले में विशेषज्ञ समिति पर केंद्र का सुझाव सीलबंद लिफाफे में स्वीकार नहीं

संबंधित समाचार