रामनगरः पीरूमदारा में चोरों ने घर से नगदी सहित लाखों के जेवर किए पार  

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रामनगर, अमृत विचार। रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र में स्थित मधुबन कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने परिजनों की गैर मौजूदगी में घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की नकदी और सोनेव चांदी के आभूषणों को पार कर दिया। घटना के बाद कॉलोनी में हड़कंप मचा हुआ है। 

जानकारी के अनुसार, बुधवार को परमजीत अपने रिश्तेदार के यहां परिवार के साथ घर में ताला लगाकर गए थे। जब गुरुवार को घर पहुंचे तो घर के मेन गेट का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए और उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। पीड़ित का कहना है कि चोर एक लाख रुपए से अधिक की नगदी एवं लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर कर ले गए हैं। 

घटना के संबंध में कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि इस संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है तो वहीं अभी पीड़ित द्वारा तहरीर नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उधर, पीरूमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संबंधित समाचार