बाजपुर: मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में बरामद किए नशे के कैप्सूल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बाजपुर, अमृत विचार। पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एक मेडिकल स्टोर से नशीले कैप्सूल की बड़ी मात्रा में बरामदगी की। मौके से दो युवकों को गिरफ्तार कर माल कब्जे में लिया गया, जबकि मेडिकल संचालक अभी फरार है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दे दिए गए हैं।

शुक्रवार को दोपहर बाद कोतवाली में मामले का पर्दाफाश करते हुए सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने नई सड़क बरहैनी चौराहे पर स्थित तारा मेडिकल स्टोर पर दबिश दी।

जिसमें मेडिकल स्टोर से 6844 प्रतिबंधित नशे के कैप्सूल, 14 हजार रुपये, कैप्सूल छुपाकर रखने के लिए प्रयोग में लाया गया। प्लास्टिक का डमरू रूपी स्टूल को बरामद किया है। पुलिस के अनुसार मौके से कैप्सूल बेचने वाले दो युवक नई सड़क बरहैनी निवासी अनुराग कंबोज पुत्र गुरदीप कंबोज व ग्राम इटव्वा बन्नाखेड़ा निवासी करन पुत्र सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

जबकि मेडिकल संचालक भैंसिया फार्म खंबारी निवासी तारा सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह मौके पर मौजूद नहीं मिला, जोकि अभी फरार है। सीओ ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दे दिए गए हैं। फरार मेडिकल संचालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी, कोतवाल प्रवीण सिंह काेश्यारी, बरहैनी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट, एसओजी प्रभारी काशीपुर उपनिरीक्षक ललित बिष्ट, एसओजी में शामिल हेड कांस्टेबल विनय कुमार व आसिफ हुसैन, सिपाही प्रदीप कुमार, महिला अरुणा चंद आदि शामिल थे।

संबंधित समाचार