मुरादाबाद : बाइक सीने पर चढ़ाकर अधेड़ की हत्या, संपर्क मार्ग पर मिला शव
गुरुवार शाम भोजपुर से आम के बाग निकला था किसान, चौकीदार की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया शव
मुरादाबाद, अमृत विचार। भगतपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात निबाड़ खास गांव के समीप 53 वर्षीय किसान को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक की पहचान भोजपुर निवासी रिहानउद्दीन निवासी मोहल्ला जमींदारान के रूप में हुई। घटनास्थल से पुलिस ने खून में सनी ईंट, बाइक व अन्य सामान बरामद किया है। परिजनों ने संपत्ति विवाद में अधेड़ की हत्या की आशंका जताई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया है।
कस्बा भोजपुर निवासी रिहानुद्दीन किसान थे। परिजनों के मुताबिक गुरुवार शाम करीब छह बजे वह बाइक पर सवार होकर वह ग्राम श्यामपुर हादीपुर स्थित अपने आम के बगीचे की ओर निकले थे। हालांकि घर छोड़ने से पूर्व रिहानउद्दीन ने परिजनों को बताया कि नईमुद्दीन व उसके बेटे अरबाजउद्दीन, कामिल रफी, सईद पुत्र हबीब, इरफान पुत्र मुशताक आदिल पुत्र खलील से मुकदमे के सिलसिले में भी बात होनी है। देर रात तक रिहानउद्दीन घर नहीं लौटे। तब परिजनों को संदेह हुआ। उन्होंने तलाश शुरू की मगर पता नहीं लगा।
शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे भगतपुर के ग्राम निबाड़ खास के चौकीदार विष्णु सिंह ने पुलिस को गांव से करीब 500 मीटर दूर महेशपुर खेम मार्ग पर अधेड़ का शव मिलने की सूचना दी। थाना प्रभारी मनीष सक्सेना मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव पर बाइक खड़ी थी और सिर में चोट के निशान थे। घटनास्थल पर खून से सना ईंट का टुकड़ा पड़ा था। पुलिस ने मृतक की बाइक, मोबाइल फोन, टार्च व 9,110 रुपये कब्जे में ले लिए। टार्च पर रिहानउद्दीन लिखा था। मोबाइल फोन की मदद से मृतक की पहचान हुई। सूचना पाते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। एसएसपी हेमराज मीना व एसपी ग्रामीण संदीप कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रथमदृष्टया पुलिस ने घटना को हत्या माना। उधर परिजनों ने तहरीर देकर अधेड़ की हत्या संपत्ति विवाद में होने की आशंका जताई। तहरीर के आधार पर नईमउद्दीन, अरबाज, कामिल रफी, आदिल, इरफान, मोहम्मद सईद व एक अज्ञात के खिलाफ साजिश के तहत हत्या करने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम में टूटी मिली सीने व सिर की हड्डी
मुरादाबाद : बड़े किसान परिवार से सरोकार रखने वाले रिहानउद्दीन को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतारा गया है। पोस्टमार्टम में शामिल चिकित्सकों ने बताया कि रिहानउद्दीन की हत्या बेरहमी के साथ की गई है। उनके सिर व सीने की हड्डियां टूटी मिलीं। कातिलों ने सीने व सिर पर भारी हथियार से हमला किया है। घटना स्थल की तस्वरी व उजागर हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर माना जा रहा है कि कातिलों ने रिहानउद्दीन के उपर बाइक चढ़ा कर उनकी हत्या की है। हालांकि घटना की वास्तविक तस्वीर कातिलों की गिरफ्तारी के बाद साफ होगी।
परिजन संपत्ति विवाद में रिहानउद्दीन की हत्या होने का दावा कर रहे हैं। मृतक के गले के पास पायजामे का नाड़ा भी मिला है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने कातिलों की तलाश शुरू कर दी है। घटना से जुड़े हर पहलू की जांच हो रही है। मोबाइल फोन व अन्य साक्ष्य पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जल्द ही हत्या का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।-संदीप कुमार मीणा, एसपी देहात मुरादाबाद।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : डेढ़ लाख परिवारों की होगी टीबी की जांच, घर-घर चलेगा अभियान
