कासगंज : शिवालयों में भोलेनाथ की जय जयकार, धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का त्यौहार

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

कासगंज, अमृत विचार।  देशभर के साथ उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में भी महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा। इस मौके पर शिवालयों में भगवान भोले नाथ की अराधाना करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतारें लग गई हैं। भक्तों ने लाइन में लगकर भोलेनाथ के दर्शन किए, जलाभिषेक किया और परिवार में सुख सृमद्धि बनाए रखने की कामना की। वहीं श्रद्धालुओं ने भोले शंकर को भांग, धतूरा, बेल पत्र चढ़ाकर उनकी पूजा अर्चना की।

मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए मां पार्वती गंगा से जलकर भरकर लाई थीं और शिवलिंग पर चढ़ाया था। जिससे भगवान शंकर प्रसन्न हुए और महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शंकर व मां पार्वती की शादी हुई थी। तभी इस महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है।

संबंधित समाचार