IND vs AUS 2nd Test : भारत ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
पहली पारी में एक रन की बढ़त लेने वाली ऑस्ट्रेलिया मैच के तीसरे दिन सिर्फ 113 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 115 रन का लक्ष्य चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया
नई दिल्ली। टीम इंडिया ने लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। रविंद्र जडेजा (42/7) और रविचंद्रन अश्विन (59/3) की घातक स्पिन जोड़ी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में रविवार को छह विकेट से मात देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। पहली पारी में एक रन की बढ़त लेने वाली ऑस्ट्रेलिया मैच के तीसरे दिन सिर्फ 113 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 115 रन का लक्ष्य चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया को इस मामूली से स्कोर पर आउट करने के लिए अश्विन ने ट्रैविस हेड का विकेट लेकर दिन की शुरुआत की। इसके बाद जडेजा ने सात बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 113 रन पर समेट दिया। यह जडेजा के टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 2016 में 48 रन देकर सात विकेट चटकाये थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल का विकेट मात्र एक रन पर गंवा दिया, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने 31 (20) रन की पारी खेलकर भारत की स्थिति मजबूत कर दी। रोहित का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने 20 रन और श्रेयस अय्यर ने 12 रन का योगदान दिया। श्रीकर भरत 23 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा (31 नाबाद) ने विजयी रन बनाकर भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया।
The Border-Gavaskar Trophy stays with India 🏆
— ICC (@ICC) February 19, 2023
The hosts go 2-0 up against with a comprehensive win in Delhi 👊#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/HS93GIyEwS pic.twitter.com/xI0xvh2vOm
भारत ने एक विकेट पर 14 रन बनाये, जीत से 101 रन दूर
भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंच तक एक विकेट पर 14 रन बना लिए। मैच जीतने के लिए भारतीय टीम को और 101 रन की जरूरत है। लंच के विश्राम के समय कप्तान रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रमश: 12 और एक रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इससे पहले रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 113 रन पर सिमट गई। जडेजा ने 12.1 ओवर में 42 रन देकर सात विकेट चटकाये तो वहीं अश्विन ने अपने 16 ओवर में 59 रन देकर तीन विकेट लिये। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाये लेकिन दिन के पहले ही ओवर में मार्नुस लाबुशेन (35) के साथ दूसरी विकेट के लिए 42 रन की उनकी साझेदारी टूटने के बाद भारतीय गेंदबाज हावी हो गये। ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिर सात विकेट 18 रन के अंदर गंवा दिये।
What an incredible opening session on day three 🔥
— ICC (@ICC) February 19, 2023
Australia need nine wickets, while India require 101 runs to win the second Test.#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/HS93GIyEwS pic.twitter.com/NrkIj9Jxhk
रविंद्र जडेजा ने पंजा खोला, ऑस्ट्रेलिया 113 पर सिमटी
रविंद्र जडेजा (सात विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (तीन विकेट) की भारतीय स्पिन जोड़ी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में रविवार को मेहमान ऑस्ट्रेलिया को महज 113 रन पर ऑल आउट कर दिया। भारत को यह टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बनाने के लिए 115 रन की दरकार है। ऑस्ट्रेलिया ने मैच के दूसरे दिन तेज़ बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 12 ओवर में एक विकेट गंवाकर 61 रन जोड़ लिए थे, लेकिन तीसरे दिन उसकी एक न चली।
Ravindra Jadeja was the star of the show as India bowl out Australia for 113.
— ICC (@ICC) February 19, 2023
Can the hosts chase down 115?#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/HS93GIyEwS pic.twitter.com/dnjs4pI4ig
कंगारुओं ने करीब डेढ़ घंटे के खेल में महज 52 रन जोड़कर नौ विकेट गंवाए। अश्विन ने दिन के पहले ओवर में ही खतरनाक दिख रहे ट्रैविस हेड को विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच आउट करवाया। हेड ने 46 गेंद पर छह चौकों और एक छक्के के साथ 43 रन बनाए, हालांकि उनके बाद कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 40 का आंकड़ा नहीं छू सका। कुछ देर बाद जडेजा ने मार्नस लाबुशेन (35) को बोल्ड किया, जबकि स्टीव स्मिथ और मैट रेंशा अश्विन की गेंद पर पगबाधा हो गए। इसके अलावा जडेजा ने पीटर हैंडस्कॉम्ब, पैट कमिंस और मैथ्यू कुहनेमान को शून्य पर आउट किया, जबकि एलेक्स कैरी सात रन का योगदान दे सके। यह टेस्ट क्रिकेट में जडेजा के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में आया था जब उन्होंने 48 रन देकर सात विकेट लिए थे।
Career-best Test figures for Ravindra Jadeja 🔥#WTC23 | #INDvAUS pic.twitter.com/ikHe85pfez
— ICC (@ICC) February 19, 2023
ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023 : एशिया कप में भारत-पाक मैच नहीं हुआ तो संकट में पड़ सकता है दीर्घकालिक प्रसारण करार
