अयोध्या : आरोग्य मेले में 1336 मरीजों ने कराया उपचार, पेट रोग के मिले सबसे अधिक मरीज

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित हुआ स्वास्थ्य मेला

अमृत विचार, अयोध्या। जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रविवार को जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। 83 चिकित्सकों व 269 पैरामेडिकल स्टाफ ने स्वास्थ्य मेले में आए 1336 मरीजों का उपचार किया। स्वास्थ्य मेले में चर्म व पेट रोग से संबंधित मरीज सबसे ज्यादा आए। 

स्वास्थ्य आरोग्य मेले में मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल जानने के लिए विभागीय नोडल अधिकारियों ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का भ्रमण किया और मरीजों का कुशलक्षेम भी पूछा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मेले में 580 पुरुष, 532 महिला, 224 बच्चों का उपचार हुआ। स्वास्थ्य मेले में सबसे ज्यादा चर्म रोग के 131 मरीज, पेट के 129 मरीज, आंख के 11, लिवर के 26, बुखार के 68, सांस के 35 व शुगर के 92 मरीज आए।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : कंटेनर और पिकअप में भिड़ंत, तीन घायल

संबंधित समाचार