Navodaya exam: 19748 बच्चों ने दी राजीव गांधी नवोदय परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रामनगर, अमृत विचार। उत्तराखंड राज्य में राजीव गांधी नवोदय की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई। राज्य के अलग-अलग केंद्रों में सम्पन्न हुई परीक्षा में कुल 85.98 प्रतिशत बच्चों ने प्रतिभाग किया।

रविवार को उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ नीता तिवारी ने बताया कि प्रदेश के 95 विकासखंडों में परीक्षा का आयोजन कराया गया। परीक्षा के लिए 115 केंद्र बनाए गए हैं। बताया कि सुबह 11 बजे से परीक्षा शुरू कराई गई। एक बजे तक परीक्षा सम्पन्न हो गयी।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 22968 बच्चे पंजीकृत किए गए। 19748 बच्चो ने परीक्षा दी है। खाकी नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश दिया जाता है। प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी करने के प्रयास किये जायेंगे।

वहीं, हल्द्वानी में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा रविवार को संपन्न हुई। नैनीताल जिले में 10 केंद्र बनाए गए थे। जिसमें कुल 2484 विद्यार्थियों को देनी थी। रविवार को परीक्षा में 2265 विद्यार्थी ही परीक्षा में उपस्थित रहे। शेष 219 विद्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी।

 

संबंधित समाचार