Joshimath Crisis: चारधाम यात्रा से पहले जोशीमठ में फिर से दिखीं दरारें, लोग भयभीत

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

चमोली, अमृत विचार। उत्तराखंड के जोशीमठ की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। एक बार फिर से भू-धंसाव और दरारों के बढ़ने से खतरा बढ़ गया है। जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है। अबकी बार जोशीमठ- बदरीनाथ रोड पर लगभग दस किमी तक दरारें देखने को मिलीं हैं। चिंता की बात ये है कि ये दरारें श्राइन टाउन बदरीनाथ को जोड़ने वाली सड़क पर आईं हैं। आगामी चार धाम यात्रा को देखते हुए यह काफी बड़ा खतरा माना जा रहा है। शनिवार को ही उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा की घोषणा की है।

स्थानीय लोगों की मुताबिक, लगभग दस अलग-अलग स्थानों पर ये दरारें देखी गई हैं जो एकदम नई हैं। लोगों को चिंता है कि ये दरारें भविष्य में और भी बढ़ सकती हैं। 

ये दरारें रेलवे गेस्ट हाउस के पास स्थित स्टेट बैंक की शाखा के सामने, जेपी कालोनी और मरवारी ब्रिज के पास देखी गई हैं। इसी प्रकार रविग्राम म्यूनिसपल वार्ड में जीरो बेंड के पास हाईवे धंस गया है। यहां रहने वाले प्रणव शर्मा ने बताया कि पहले भी यहां कई दरारें आई थीं, जिन्हें बीआरओ के अधिकारियों ने भरवा दिया था।

मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय प्रशासन भी अब हरकत में आ गया है। चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि विशेषज्ञों की एक टीम को मौके पर भेजा गया है। टीम के आंकलन के बाद रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जाएगी।

संबंधित समाचार