सुलतानपुर : तहसीलदार साहब, पंचायत सचिव कर रहे धन उगाही 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

भाकियू ने तहसील परिसर में किया प्रदर्शन 

अमृत विचार, सुलतानपुर। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रसाद तिवारी ने तहसील प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार ज्ञापन देने के बाद भी तहसील प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। आक्रोशित यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। 

पांच सूत्री मांग पत्र तहसीलदार हृदय राम तिवारी को  सौपते हुए निस्तारण की मांग की। भाकियू के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मांग थी कि विकास खंड जयसिंहपुर व मोतिगरपुर में पंचायत सचिवों द्वारा परिवार रजिस्टर नकल के लिए धन उगाही की जा रही है। दोनों विकास खंडों में लाभ के लिए अपात्र लोगां का चयन किया जा रहा है। वहीं जयसिंहपुर विकासखंड के अठैसी ग्राम प्रधान द्वारा सुरक्षित बंजर जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, साथ ही ग्राम पंचायत की ग्राम सभा की जमीन पर लगे पेड़ों को कटवाकर बेचने के साथ अपने निजी कार्यों में ले रहे हैं।

जिसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन अभी तक कोई विधिक कार्यवाही नहीं की गई। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बरौसा चौकी इंचार्ज की कार्यशैली ठीक नहीं है, अपराध पर अंकुश लगाने में असफल हो रहे हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शीला गौतम, महासचिव सरस्वती, जिला प्रभारी संगीता, जयसिंहपुर ब्लाक अध्यक्ष राज कुमारी, कूरेभार ब्लाक अध्यक्ष अनारा देवी सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व महिला पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे। तहसीलदार ने बताया कि किसान नेताओं के शिकायत की जांच कराई जाएगी। 

यह भी पढ़ें : कौशांबी में युवक का शव पेड़ से लटका मिला

संबंधित समाचार