कौशांबी में युवक का शव पेड़ से लटका मिला

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, कौशांबी। कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक का पेड़ से लटकता शव पुलिस ने बरामद किया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के पुरखास गांव के पास जंगल में सोमवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त कौशांबी के गढ़वा ग्राम निवासी रामबाबू निषाद (36) के रूप में हुई है। एएसपी ने बताया कि राम बाबू सराय अकिल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव स्थित अपने ससुराल में रहता था। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है और जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें : महिलाओं, दलितों को अपमान से बचाना धार्मिक मुद्दा नहीं : स्‍वामी प्रसाद मौर्य

संबंधित समाचार