पीलीभीत: आठ माह से बीमार बुजुर्ग की मौत, भतीजे ने जताई हत्या की आशंका
कस्बा घुंघचिहाई में हुई वारदात, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
पीलीभीत/घुंघचिहाई, अमृत विचार। कई महीने से बीमार चल रहे बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुजुर्ग की देखरेख करने वाले रिश्तेदार अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे कि भतीजे ने पहुंचकर संपत्ति हथियाने के लिए गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा दिया। इसकी सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: पहले पी शराब फिर चालक को बांधकर गाड़ी में डालकर की मारपीट, रिपोर्ट दर्ज
घुंघचिहाई कस्बा निवासी 83 वर्षीय विनोद शंकर अग्निहोत्री अविवाहित थे। उन्होंने अपने भांजे मूल रूप से शाहजहांपुर जनपद के बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम नभीची निवासी नन्हे मिश्रा को अपने पास रख लिया था। बताते हैं कि वही डेढ़ दशक से अधिक समय से उनकी देखरेख करते थे।
करीब आठ माह पहले बुजुर्ग को फालिस का अटैक पड़ गया था। उसके बाद से वह चलने फिरने में असमर्थ थे। भांजा व उसका परिवार ही उनकी देखरेख करता था। उनका इलाज भी चल रहा था। रविवार देर शाम बुजुर्ग की मौत हो गई। रविवार सुबह शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी चल ही थी। इसी बीच कस्बे के ही रहने वाले मृतक के भतीजे राजेश आ गए। उन्होंने संपत्ति हथियाने के लिए हत्या करने के आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। एसओ राजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
बुजुर्ग की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। एक पक्ष की मांग पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगी। उसी आधार पर आगे कार्रवाई तय की जाएगी--- राजेंद्र सिंह, एसओ घुंघचिहाई।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: हरदोई ब्रांच नहर में उतराता मिला तेंदुए का शव, मची खलबली
