BAFTA Awards 2023: बाफ्टा पुरस्कार समारोह में ‘All Quiet on the Western Front’ के नाम सात खिताब

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लंदन। ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स (बाफ्टा) में रविवार को जर्मन फिल्म ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक समेत सात पुरस्कार अपने नाम किये। आयरिश फिल्म ‘द बन्शीस ऑफ इनिशेरिन’ ने बाफ्टा में चार पुरस्कार जीते हैं। इस पुरस्कार को ब्रिटेन के लिए हॉलीवुड के एकेडमी पुरस्कारों के समकक्ष माना जाता है। 

लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित पुरस्कार समारोह के प्रस्तोता रिचर्ड ई ग्रांट थे। एडवर्ड बर्गर द्वारा निर्देशित और 1929 के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ के नाम बाफ्टा में कुल 14 नामांकन थे। पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का बाफ्टा पुरस्कार ‘एल्विस’ फिल्म के लिए ऑस्टिन बटलर को दिया गया, वहीं ‘टार’ के लिए केट ब्लैंचेट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब मिला है। गैर-अंग्रेजी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म भी ‘‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ ही रही।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : बेगम नूरबानो 12वीं बार बनीं कांग्रेस कार्यकारिणी की सदस्य

संबंधित समाचार