रामपुर : बेगम नूरबानो 12वीं बार बनीं कांग्रेस कार्यकारिणी की सदस्य

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पूर्व विधायक संजय कपूर और मुतिउर्रहमान भी बनाए गए एआईसीसी सदस्य, 24 से 26 फरवरी तक छत्तीसगढ़ में होने वाले अधिवेशन से पूर्व जारी की गई

रामपुर, अमृत विचार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों की सूची जारी की  है। जिसमें रामपुर से पूर्व सांसद बेगम नूरबानो को लगातार 12वीं बार कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक संजय कपूर और उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुतिउर्रहमान खां बब्लू को एआईसीसी सदस्य बनाया गया है।

पूर्व विधायक संजय कपूर पिछले दस साल से कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हैं फिलवक्त मध्य प्रदेश के सह प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे हैं। इनके अलावा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुतिउर्रहमान खां बब्लू को लगातार 5वीं बार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। 24 से 26 फरवरी तक रायपुर छत्तीसगढ़ मे होने वाले कांग्रेस अधिवेशन से पहले यह सूची जारी की गई है।

 महासम्मेलन में एआईसीसी सदस्यों द्वारा सीडब्ल्यूसी का चयन किया जाएगा और सामाजिक और राजनैतिक मुद्दों पर अग्रिम कार्य योजना पर चिंतन-मंथन होगा। पूर्व सांसद बेगम नूरबानो इससे पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी और कांग्रेस की सेन्टर इलेक्शन कमेटी की सदस्य भी रह चुकी हैं। वह दो बार रामपुर से कांग्रेस की सांसद भी रही हैं। 

गद्दारों का महिमा मंडन होने कांग्रेस कैसे जीतेगी भाजपा से जंग : निक्कू
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा उर्फ निक्कू पंडित ने रोष जताते हुए कहा कि यह बड़े कष्ट का विषय है कि जो लोग कांग्रेस पार्टी के कट्टर प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के मध्यावधि चुनाव में सक्रिय भाग लेकर लड़ा रहे थे। ऐसे में वे लोग अगर हाई कमान द्वारा आल इंडिया कमेटी का सदस्य मनोनीत किया जाता है तो जिला रामपुर में अपना अस्तित्व तलाशती कांग्रेस कैसे स्थापित हो पाएगी। कहा कि चार दशक से पार्टी कि सेवा करने पश्चात कांग्रेस की यह दुर्दशा देख कर अत्यंत क्षोभ एवं दुःख होता है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर के युवक ने खाया मुरादाबाद में जहर, मौत

संबंधित समाचार