हल्द्वानी: झांसे में आया ज्वैलर, नकली जेवर देकर लगाई लाखों की चपत

हल्द्वानी: झांसे में आया ज्वैलर, नकली जेवर देकर लगाई लाखों की चपत

हल्द्वानी, अमृत विचार। वो हर बार असली जेवर गिरवी रखता और कुछ दिन बाद छुड़ा ले जाता। उसने ज्वैलर का भरोसा जीत लिया और एक दिन नकली जेवर थमा कर जालसाज 16 लाख रुपए ज्वैलर से ऐंठ ले गया। भारी-भरकम रकम के साथ जालसाज ज्वैलर से पौने तीन लाख रुपए के असली जेवर भी ले गया। अब मुखानी पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 
 

लोहरियासाल तल्ला भगवानपुर रोड ब्लॉक में अजय वर्मा पुत्र विरेंद्र वर्मा की श्री महालक्ष्मी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। अजय के मुताबिक उनकी दुकान पर अकसर बमर सिंह नाम का एक व्यक्ति आता था, जो मूलरूप से राजस्थान का रहने वाला था और यहां ब्लॉक में किराए पर रहता था। बमर पहली बार बीते वर्ष 28 जून को एक अंगुठी लेकर अजय के पास पहुंचा। अंगूठी गिरवी रखकर जालसाज बमर ने 12 हजार रुपए ले लिए।

कुछ दिन बाद पैसे दे गया और अपनी अंगुठी ले गया। फिर वह 1 जुलाई लॉकेट रख कर 65 हजार रुपए ले गया और कुछ दिन बाद पैसे लौटा कर लॉकेट ले गया। फिर वह 12 जुलाई तीन लॉकेट के बदले 2,10,000 रुपए ले गया। फिर पैसे देकर जेवर ले गया। फिर वह 23 जुलाई छह लॉकेट गिरवी रखकर 430,000 रुपए ले गया और कुछ समय बाद पैसे देकर जेवर वापस से गया। तीन अगस्त को उसने 10 लॉकेट गिरवी रखकर 717800 रुपए लिए और दो दिन बाद ही पैसे देकर लॉकेट ले गया।

साथ ही बहन की शादी के लिए जेवर बनाने का आर्डर दे गया। 10 अगस्त को वह 19 लॉकेट लेकर लौटा और बदले में 16,00,000 रुपए ले गया। साथ में आर्डर दिए 275677 रुपए के जेवर भी ले गया। लंबा समय गुजरने पर भी जब आरोपी नहीं लौटा तो 23 अगस्त को अजय ने गिरवी रखे लॉकेट चेक किए। पता लगा कि लॉकेट गोल्ड प्लेटेड हैं। जिसके बाद से आरोपी का फोन भी बंद है।