विमान में बम की झूठी सूचना देना युवक पर पड़ा भारी, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, लखनऊ। हैदराबाद से चेन्नई जाने वाले एक यात्री उड़ान (6ई-6151) छूट गई थी। इस विमान को वापस एयरपोर्ट डायवर्ट करने को लेकर उसने विमान में बम होने की फर्जी सूचना दी। लेकिन कण्ट्रोल रूम अधिकारियों (6ई-6151) के बजाए (6ई-6191) विमान में बम होने की सूचना की प्रसारित कर दी गई।

इस धोखे की वजह से हैदराबाद से चेन्नई जाने वाले विमान के बजाय दिल्ली से देव घर जाने वाले विमान की चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराकर उसकी जांच की गई। फर्जी सूचना देने वाले युवक को हैदराबाद में कुछ ही देर बाद पकड़ लिया गया। जहां उसने विमान छूटने की वजह से बम की झूठी सूचना देने की बात कबूली है।

दरअसल, सोमवार को नई दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया । आनन फानन में इसकी सूचना एटीसी को दी गई । विमान में यात्रा कर रहे यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी। यात्री विमान में सीट पर खड़े होकर चीख पुकार मचाने लगे। जहां एटीसी ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अमौसी में फ्लाइट की इमरजेंसी लैडिंग कराई गई जहां सीआईएसएफ ने विमान को अपने कब्जे में लेकर डाग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ता के साथ करीब ढाई घंटे से अधिक देरी तक चेकिंग व तलाशी ली जहां अफवाह की बात सामने आने पर एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें : इंडिगो फ्लाइट में बम से हड़कम्प, लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग

संबंधित समाचार