एनआईए ने अपराधियों, आतंकियों और मादक पदार्थ तस्करों की साठगांठ का पता लगाने के लिए आठ राज्यों में छापे मारे 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कुख्यात अपराधियों, आतंकवादी समूहों और मादक पदार्थ तस्करों के बीच साठगांठ से जुड़े मामलों के सिलसिले में आठ राज्यों में अनेक स्थानों पर तलाशी कर रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में छापेमारी चल रही है। एनआईए ने भारत और विदेश में सक्रिय अपराधी गिरोहों द्वारा धन जमा करने, दिल्ली तथा देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियों के लिए युवाओं की भर्ती करने और प्रतिष्ठित लोगों की चुन-चुनकर हत्या करने की साजिश के मामले में जांच के लिए पिछले साल दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा से दो मामले अपने हाथ में लिये थे। सरकार ने पाकिस्तान में बसे हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंडा को कुछ दिन पहले ही कड़े आतंकवाद रोधी कानून के तहत आतंकवादी घोषित किया था। एक मामले में उसका नाम भी है।

ये भी पढ़ें- संसद रत्न सम्मान के लिए अधीर रंजन चौधरी, मनोज झा, जॉन ब्रिटास सहित 13 सांसद नामित 

संबंधित समाचार